सुरेन्द्र शर्मा

अंबेडकरनगर: मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है। उम्मीदवार बैनर, पोस्टर लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं। चौक-चौराहों, चाय-नास्ते की दुकानों व पान मसाले की गुमटी सहित अन्य स्थानों पर पंचायत चुनाव की गर्माहट दिख रही है। जनता-जनार्दन ने गांव की सरकार बनाने के लिए उम्मीदवारों को परखना शुरू कर दिया है। इनके वादों और दावों को सुनने के बाद प्रत्याशियों के चाल-चलन को भी परख रहे हैं।
सुबह-शाम खेती-किसानी में मशगूल रहने वाले किसान दोपहर में इकट्ठा होकर प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे हैं। चौपाल व नुक्कड़ सभाओं का दौर भी शुरू हो गया है। हर तरह से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास चल रहा है। इस समय प्रधान पद के दावेदार राहुल यादव और पवन कुमार यादव आमने-सामने मैदान में है। रामपुर सकरवारी के नौगवां गांव में दुकान पर चाय की चुस्कियों के बीच उम्मीदवारों के जीत-हार पर मतदाता चर्चा करते नजर आए। 
 ग्रामीणों ने कहा कि इस बार केवल विकास कार्य को ही प्राथमिकता दी जाएगी। नाली, सड़क, पेयजल, जल संचयन व शिक्षा जैसे मुद्दे जनता उठा रही है। वोट उसे ही देना है, जो सभी के सुख-दुख में भागीदार बन सके। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव का विकास कराने वाले को ही अपना प्रतिनिधि चुना जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने