NCR News:कोविड सस्पेक्टिड पेसेंट के लिए देश की राजधानी दिल्ली में बेड नहीं मिला। महिला का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारों को फोन किया तो उन्होंने पानीपत बुला लिया। महिला के लिए ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस भी नहीं मिल सकी। परिजन सिंपल एंबुलेंस से ही महिला को पानीपत लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल से कुछ दूरी पर ही महिला ने दम तोड़ दिया।साउथ दिल्ली के राजनगर निवासी दिनेश और तारावती ने बताया कि उनकी 72 साल की मां ओमवती को बीते कई दिनों ने हार्ट की दिक्क्त थी और बुखार भी था। वह गुरुवार को मां को सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने एक्सरे किया, जिसमें कोविड के लक्षण दिखे।इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया। वह दिल्ली अन्य कई अस्पतालों में मां को लेकर पहुंचे, लेकिन कहीं पर भी बेड नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने परिचितों को फोन किये। पानीपत में रहने वाले रिश्तेदार ने बेड उपलब्ध होने की बात कही तो वह शुक्रवार सुबह की मां को लेकर पानीपत के लिए निकल पड़े, लेकिन अस्पताल से कुछ दूरी पर ही मां ने दम तोड़ दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know