अयोध्या.....
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समूह बना कर करेंगे कोरोना का टीकाकरण....
स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए 8 से 23 अप्रैल तक समूह बना कर टीकाकरण करने की योजना बनाई है | इसमें पहले मीडियाकर्मी, बैंककर्मी, न्यायपालिका , शिक्षक, दुकानदार, निर्माण कर्मचारी, आटो चालक सहित फेरी वालों को भी कोरोना का टीकाकरण किया जायेगा | निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिन व्यक्ति की आयु 45 वर्ष से अधिक है वे सभी अलग अलग समूह बना कर कोरोना का टीकाकरण करा सकते हैं |
8 से 9 अप्रैल मीडियाकर्मी और दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंककर्मी, बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल को शिक्षक, 15 से 16 अप्रैल को आटो चालक, टैम्पो, आटो रिक्शा, फेरीवाले व निर्माण कर्मचारियों को टीकाकरण होगा | 17 से 19 अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के लिए निधार्रित किया गया है साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्सो को भी शामिल किया गया है | 20 और 21 अप्रैल को बार एसोसिएशन फैजाबाद के सभी न्यायिकअधिकारियों एंव अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित किया गया है | 22 से 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को टीकाकरण किया जायेगा | अयोध्या नगर सीएमओ धनश्याम सिंह ने बताया कि सभी केन्द्रो पर दो - दो काउन्टर बनाये हैं जिसमें एक काउन्टर समूह के लिए होगा जहाँ अपने समूह के लोग कोरोना का टीकाकरण करा सकेंगे |--------++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know