जिले के कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन लेकर बोकारो से तीन टैंकर वाराणसी कैंट स्टेशन पर देर रात पहुंचे। इन्हें डीबीकेएम रैक के माध्यम से भेजा गया था। मालगोदाम स्थित रैंप के जरिये एक टैंकर की अनलोडिंग की गई। कड़ी सुरक्षा में उसे रामनगर के इंडस्ट्रीयल एरिया भेजा गया। एडीआरएम रविप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि बाकी दो लखनऊ भेजे जाएंगे। इसके पहले दिन में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने भी रैंप का निरीक्षण किया था। कड़ी निगरानी में प्लांट तक पहुंचाने का आदेश दिया था।

बता दें कि गुरुवार को तीन टैंकर बोकारो रवाना किये गये थे। इन्हें कैंट रेलवे स्टेशन के डीबीकेएम रैक से गुरुवार को तीन टैंकर बोकारो भेजे गए थे। बोकारो से दोपहर 1.50 बजे लिक्विड ऑक्सीजन लेकर ट्रेन रांची होते हुए बिना रुके कैंट स्टेशन रवाना हुई। रेल अधिकारियों ने बताया कि बीच में इस स्पेशल ट्रेन को कहीं रोका नहीं गया। रेलवे ने इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर लिया था। देर रात प्लेटफार्म नंबर पांच पर इस स्पेशल रैक को लिया गया। फिर रैंप के लिए रैक रवाना हुई। वहां एक टैंकर अनलोड किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने