*मंदिरों में अब एक समय में पांच से अधिक लोग नहीं कर पाएंगे प्रवेश*
श्रावस्ती। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने धार्मिक स्थलों के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निदेर्शों के अनुसार धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार पर हाथों को विसंक्रमित करने के लिए एल्कोहोल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए एवं इन्फ्रा रेड थर्मामीटर की व्यवस्था की जाए। एक बार में केवल पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जाए।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी टीके शिबु ने बताया कि धर्मस्थलों में उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं होंगे। सभी को फेस कवर / मास्क का प्रयोग करना होगा। धार्मिक स्थल परिसर में कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर व स्टैंडी का प्रदर्शन जन जागरूकता के लिए किया जाए। श्रद्धालु अपने जूते-चप्पल अपने वाहन में ही रखें। परिसर के बाहर पार्किग स्थलों, दुकानों आदि पर पूरे समय छह फीट की शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाए।
हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know