*एक करोड़ रुपए लागत की चार एंबुलेंस मिलेंगी*
*कलेक्टर श्री सिंह ने जताया आभार* 
     धार 29 अप्रेल 21/ कोरोना के खिलाफ युद्ध में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी है।सभी वर्ग अपनी अपनी क्षमता के अनुरूप कोरोना के खिलाफ युद्ध में साथ देने आगे आए हैं।कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के आग्रह पर उद्योगपतियों ने भी लगातार जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए ना केवल धनराशि दी है वरन आवश्यक संसाधन और उपकरण भी मुहैया कराए हैं। इसी कड़ी में धार,कुक्षी,मोहनखेड़ा और धामनोद के लिए आयशर,लिवगांग और फोर्स मोटर्स द्वारा कुल चार अत्याधुनिक एम्बूलेस मिलने वाली है। इनकी कुल लागत एक करोड़ रुपए है।
          कलेक्टर श्री सिंह ने सभी उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया है कि एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने एक करोड़ की एम्बुलेंस धार जिले की जनता की कोविड से फाइट करने के लिए प्रदान की है। उन्होंने कहा कि
धार जिले में कोविड के संक्रमण को देखते हुए हम लोगो ने इंडस्ट्रियल क्षैत्र में अनूरोध किया था और उसका परिणाम यह है कि आज लगभग एक करोड़ रुपए की एम्बुलेंस हमे दान में मिल रहे है। आयशर कम्पनी द्वारा दो यूनिट तैयार कर के रेडी की गई है। कुक्षी हमारे जिले का दूसरा बड़ा सेंटर है,वहां पर एक लाइफ सपोर्ट  यूनिट की एम्बुलेंस वहां प्रदय कर रहे है। इसके अलावा धामनोद जो हाइवे पर है, वहां भी काफी आवश्यकता रहती है, तो दूसरी यूनिट हम वहां प्रदाय कर रहे है। दोनों एम्बुलेंस के लिए ड्राइवरों को वहां ट्रेंनिग पर भेजा जा रहा है।क्योंकि यह एक एडवांस एम्बुलेंस है और हमें 1-2 दिन में ही प्राप्त हो जाएंगी। इसके अलावा हमने जो दो एम्बुलेंस का ऑर्डर किया था फोर्स मोटर्स से, उनमें उनके चेयरमैन व एमडी द्वारा एक हमें दान स्वरुप जिला अस्पताल में दिया जा रहा है और दूसरी यूनिट हेतु राशि के लिए हमने लिवगांग ग्रुप से अनुरोध किया है। हमे पूरी उम्मीद है कि कल ही राशि उपलब्ध हो जाएगी।हम फोर्स मोटर्स को भुगतान करके दोनों एम्बुलेंस प्राप्त कर लेंगे। एम्बुलेंस अभी इंदौर है, जिसमे एसेसरीज लगेगी और दो दिन के अंदर ही जिले में यह चारो यूनिट्स प्राप्त हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने