उतरौला (बलरामपुर) गांव की सरकार बनाने के लिए उम्मीदवारी में युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों ने भी ताल ठोंकी है। तीसरे चरण की मतदान26अप्रेल को है इस चरण के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान पद एवं सदस्य पदों हेतु फार्म की बिक्री 30मार्च 2021से जारी है। 
फार्म बिक्री के सातवें दिन तक विकास खंड उतरौला में
 65 ग्राम पंचायत के लिए प्रधान पद के लिए 379 क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 183 तथा ग्राम सभा सदस्य के लिए 117 फार्म खरीदे जा चुके हैं।ग्राम प्रधान के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी ताल ठोक दी है। इनमें ग्राम पंचायत भैरमपुर वार्ड संख्या 54 से बीडीसी पद के लिए जगदीश पुत्र बीपत 68वर्ष,निरखे पुत्र भगौती 65वर्ष।
 इसी तरह प्रधान पद के लिए फूल मती पत्नी रामतीरथ 66वर्ष, पार्वती पत्नी राम पदारथ 71वर्ष भी मैदान में हैं।इनका कहना है कि सभी से अपने गांव में नारी, खड़ंजा बनवाने के लिए कहकर थक गई किसी ने न सुनी अब वह खुद चुनाव जीतकर अपने गांव का विकास करेंगी।इन बुजुर्गों का कहना है कि गांव के विकास के लिए चुनाव लड़ने की ठानी है।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने