माहे रमजान व नवरात्रि का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। गर्मी की शिद्दत लगातार बढ़ रही है। मुस्लिम धर्म के लोग पूरे महीना रोजा रखेंगे। तो हिंदू धर्म के लोग नवरात्र पर व्रत रहेंगे।
लेकिन उतरौला, तुलसीपुर, तहसील सहित पूरे जनपद में बिजली समुचित तरीके से नहीं मिल पा रही है। जबकि इस महीने में बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत रोजेदारों व व्रत धारी लोगों को होती है। शहरी, इफ्तार, तरावीह व पांच वक्त की नमाज के समय बिजली मिलना अति आवश्यक है।
नवरात्र के महीने में सुबह शाम मंदिरों पर पूजा पाठ करने के लिए श्रद्धालुओं के आवागमन में भारी इजाफा होता है। उस वक्त भी मंदिरों में प्रकाश के लिए बिजली का होना बेहद जरूरी है।
उक्त बातों का जिक्र करते हुए माहे रमजान व नवरात्रि पर समुचित विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने मांग को लेकर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव आदिल हुसैन ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है।वहीं अब कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों पर सीमित लोगों के प्रवेश के अदेश के कारण धर्म प्रेमी निराश हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know