मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ही दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से हड़कंप,कार्यालय सील
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 11 अप्रैल 2021। जिले में लगातार पांव पसार रहा कोरोना का संक्रमण अब कार्यालयों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ही दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इसके चलते रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक रहे ओम प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन के उपरांत कार्यालय कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा था। कार्यालय कर्मियों के अनुसार ओम प्रकाश शर्मा में भी कोरोना के लक्षण थे लेकिन न तो उन्होंने और न ही विभागीय अधिकारियों ने जांच करवाने की आवश्यकता समझी थी। ओम प्रकाश शर्मा के निधन के उपरांत कर्मचारियों के लिए गए सैंपल में एक लिपिक व एक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों की माने तो उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पत्नी व बेटी भी संक्रमित पाई गई है। यह भी बताया जाता है कि संबंधित उप मुख्य चिकित्साधिकारी का जिला मुख्यालय पर ही अस्पताल संचालित है जिसमें वह बराबर बैठते भी हैं । लिपिक व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know