आमतौर पर सहालग के दौरान किसी भी गेस्ट में कोई दिन ऐसा नहीं होता था जिस दिन वैवाहिक समारोह न हों। लेकिन साल 2021 कुछ बदला सा है। 22 अप्रैल से सहालग शुरू है लेकिन अब भी गेस्ट हाउस खाली हैं। इसकी वजह कोरोना संक्रमण है। 22 अप्रैल से मई तक की सहालग में शहर के शादी घरों में औसतन 10 से 12 बुकिंग ही है। जबकि अप्रैल और मई में 23 दिन ऐसे हैं। जिस दिन वैवाहिक समारोह हो सकते हैं।
पिछले लॉकडाउन में शादी के लिए पहले से बुक शादी घरों में जब बुकिंग कैंसिल होना शुरू हुई तो गेस्ट हाउस मालिकों को पैसा लौटाना पड़ा। लेकिन अब बुकिंग में गेस्ट हाउस संचालकों ने शर्त रखी है कि अगर शादी कैंसिल होती है तो पैसा वापस नहीं होगा। किसी तरह अगली तरीख में समायोजन किया जाएगा। नया कटरा स्थित आशीर्वाद मैरिज लॉन के संचालक सचिन तिवारी ने बताया कि पिछली बार बहुत नुकसान हो चुका है लेकिन इस बार पहले ही साफ कह दिया है कि बुकिंग कैंसिल होने पर पैसा वापस नहीं मिलेगा। अगली तारीख दे दी जाएगी लेकिन बुकिंग पुराने रेट पर नहीं बल्कि नए रेट पर करके रुपये समायोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने