त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण का काम चल रहा है। उतरौला विकास खंड के 15 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील माने गए हैं ।
जबकि संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 25 है। बीडीओ दिव्या त्रिपाठी द्वारा भेजे गए विवरण में उतरौला ग्रामीण ग्रामसभा के गुरदयाल डीह, हरनीडीह, ब्लॉक परिसर, रैगावां, रैगांई, कटरा, पिपरा एकडंगा, मोहनजोत, पालापुर, मधपुर, बासूपुर, गोगाथर, सकरा व बरमभारी अतिसंवेदनशील माने गए हैं। संवेदनशील बूथों में अमया देवरिया, पुरैनिया जाट, रमवापुर कला, पनवापुर, बारम, महुआधनी, देवरिया अर्जुन, सुरैहिया देवर, रेहरा माफी, देवरिया मैनहा, चीती, नयानगर विशुनपुर, गनवरिया व बभनपुरवा, मुसाहिबगंज, रेंडवलिया, पेहर व महिली शामिल हैं। गैंड़ास बुजुर्ग के बीडीओ सुमित कुमार ने 40 अतिसंवेदनशील व 37 संवेदनशील बूथों की सूची एसडीएम कार्यालय को प्रेषित की है। अतिसंवेदनशील बूथों में भितवरिया, कैथोलिया सलेमपुर, टेढ़वा तप्पा बांक, बौड़िहार, मलमलिया, अमहवा, ईटई रामपुर के 13 बूथ, परसौना, पुरैना बुलंद, धौरहरा, दुधरा, नंदौरी, गजपुर ग्रंट, हुसैनाबाद, पकड़ी भुवारि, भरतपुर ग्रंट व ऐलरा शामिल हैं। संवेदनशील बूथों में बढ़या भैसाहीं, शाहपुर तप्पा बांक, मस्जिदिया, कंचनपुर, छीतरपारा, घोड़चढ़ी, बंजरहा, मगईपुर, चिचूढ़ी, नरायनपुर, नगवां, पिरैला माफी, डुमरिया, भरवलिया, बड़हरी, हासिमपारा, दुलहिया, दौलताबाद, अजगरी, टेढ़वा नवाबाद, सिसहना, प्रानपुर, पिड़िया, गैंड़ास ब्लॉक परिसर, कुड़ऊ बौड़िहार, बांक भवानी, बांक मलमलिया, रसूलाबाद, सहियापुर, गजपुर ग्रंट, मझारी तप्पा बांक, जिगनाघाट व जिगना खास शामिल हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know