*स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में आक्सीजन की कमी न हो इसलिए सामाजिक संगठनों एवं व्यापारियों ने मशीनें की भेंट- एसडीएम ने की प्रशंसा*
कुक्षी- कोरोना संकट काल के दौरान कुक्षी क्षेत्र के पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े एवं उपाध्यक्ष लोकेश सरदार की पहल पर जन सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में 10 आक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य केंद्र को भेंट किए नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने बताया कोरोना संकट के चलते सभी व्यक्ति स्वास्थ्य व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे स्वास्थ्य लाभ लें रहे व्यक्तियों को परेशानी न हो उनकी पहल पर कुक्षी के मुकेश पाटीदार, मिंटू पाटीदार, संजय मारुति, लखन गरासिया, श्री राम पाटीदार, सनु गोराना, सुनील नाना , पप्पू पाटीदार का सहयोग रहा
स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से कुक्षी कोविड सेंटर पर आक्सीजन की कमी न हो इसलिए आईएएस एसडीएम विवेक कुमार द्वारा कुक्षी के व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों से उन्होंने अपील की थी कोरोना काल में सेवा भावना के कार्यों में आगे आकर कार्य करना चाहिए जिसके चलते सामाजिक संगठनों एवं व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा से सिविल अस्पताल कुक्षी पहुंचकर ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु कुक्षी शहर के सामाजिक संगठनों एवं व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा से सिविल अस्पताल में पहुंचकर आक्सीजन मशीनें भेंट की सेवा के कार्य में सामाजिक संगठनों के साथ मुस्लिम समाज भी आगे आकर स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन मशीन भेंट की गई
वही क्षेत्र के सेवा भावी रोहित जैन एवं कुक्षी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अतुल जैन ने तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं बीएमओ डॉ अभिषेक रावत की उपस्थिति में दो आक्सीजन कानसेटर मशीन दी गई जिस पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं बीएमओ डॉ अभिषेक रावत ने कहा ऐसे समय सेवा की भावना से किए जा रहे कार्य सराहनीय है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know