छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में चंदौली के धर्मदेव कुमार समेत 22 जवानों के शहीद होने से काशी मर्माहत रही। उनकी शहादत को नमन करते हुए रविवार को विभिन्न स्थलों पर काशीवासियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद घाट पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। विष्णु शर्मा ने कहा कि हमारे वीर सपूतों का ये बलिदान हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें हर मोर्चे पर विफल रही है। सरकार की प्राथमिकता सिर्फ प्रदेशों में चुनाव कराने और सरकार बनाने की है। आम जनता और उनकी सेवा करने वाले जवानों के हितों से लेना-देना नहीं है। श्रद्धांजलि देने वालों में जितेन्द्र यादव, रामबाबू यादव, अनिल सिंह पटेल, जगदीश यादव, अनिल, संदीप शर्मा, पूजा यादव, रवि यादव कल्लू, पार्षद हारून अंसारी, गोपाल यादव, हारून राईन रहे।

उधर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय व पूर्वी यूपी के प्रभारी अविनाश यादव के नेतृत्व में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित संपूर्णानंद जी की प्रतिमा के समीप श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देते हुए बाबा काशी विश्वनाथ से घायल जवानों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इसमें विश्वनाथ कुंवर, साकेत शुक्ला, रंजीत तिवारी, शिवम शुक्ला, दिलीप सोनकर, कुंवर यादव, उत्कर्ष त्रिपाठी, रजनीकांत दुबे भी शामिल थे।

एबीवीपी ने अस्सी पर 101 दीपक जलायेअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीएचयू ईकाई और महानगर ईकई की ओर से रविवार को अस्सी घाट पर 101 दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर दो मिनट मौन रखा। गंगा में दीपक प्रवाहित कर बलिदानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया। इस दौरान साक्षी सिंह, अभिलाष, शाम्भवी शुक्ला, प्रिया माली, प्रिया राय, सुबोधकांत, सौरभ, कुंवर ज्ञानेंद्र, गौरव मालवीय, पायल राय, अंकित सिंह, सौरभ सिंह आदि भी मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने