औरैया // बिधूना नौगवां के पास स्थित खेतों में शुक्रवार को आग लग गई। किसानों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई लेकिन तब तक गेहूं की सात बीघा फसल जलकर राख हो गई कोतवाली क्षेत्र के गांव पुर्वा बड़े के किसानों के नौगवां के पास खेत हैं शुक्रवार को अचानक खेत में आग लगने की खबर मिली तो किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े। पुर्वा बड़े के रामसेवक, रामजीवन की एक बीघा, रामनगर जागूपुर के रामनाथ, तेज सिंह, जबर सिंह की कुल तीन बीघा और जितेंद्र की तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और किसानों ने किसी तरह आग बुझाई क्षेत्रीय लेखपाल प्रतिमा लक्ष्मी जदौन बताया कि तहसील के अधिकारियों को जानकारी दी गई है क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know