कोरोना संक्रमण का दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। इससे बचाव को लेकर मुफ्ती ए बनारस मौ. अब्दुल बातिन नोमानी ने एक वीडियो जारी करते हुए रोजेदारों से अपील की है कि नमाज के दौरान भी मास्क लगाएं और मस्जिदों में कम लोग इकट्ठा हों। उन्होंने कहा साबुन-पानी से बार-बार हाथों को धोते रहें, मस्जिदों में दूरी बनाकर नमाज अदा करें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
मौ. बातिन ने कहा कि भीड़-भाड़ में यह मर्ज तेजी से फैलता है। इसलिए सख्ती हो या न हो, हमें खुद से एहतियात बरतनी चाहिए और हिफाजती तदबीर को अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इबादतगाहों में भी दूरी बनाकर इबादतें की जाएं। मस्जिद के जिम्मेदार कमेटी की बैठक कर हालात के मद्देनजर नमाजियों की संख्या सीमित करने पर विचार करें।उन्होंने रोजेदारों से अपील की है कि बेवजह बाहर न निकलें। दुआ और दवा दोनों जरूरी है। कोरोना टीका लगवाएं और रोजा रखते हुए कोरोना के खात्मे की दुआ करते रहें। उन्होंने कहा कि हदीस में और आम इस्लामिक तालीम है कि सदका की बरकत से तमाम मुसीबतों खत्म हो जाती हैं। ऐसे में सदका-खैरात का खूब एहतेमाम किया जाए। यदि कोई जिम्मेदार व्यक्ति आपसे गरीबों-मिस्किनों की मदद के लिए चंदा मांगे तो उसे नजरअंदाज न करें। अपनी क्षमता के मुताबिक जरूरतमंदों के लिए चंदा जरूर दें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know