**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न।बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान। राम मंदिर के लिए नीव की भराई का काम शुरू। नीव में 1 फीट की मोटी लेयर डालने के बाद चलाया जाएगा रोलर। दो तरह के होंगे रोलर। सामान्य व कंपन पैदा करने वाले चलेंगे रोलर। एक फिट में होगी 300 मिली मीटर की लेयर।10 टन से लेकर 12 टन के चलेंगे रोलर। दबाई जाएगी लेयर। लगभग 2 इंच बैठेगी लेयर।नीव में बनेंगे लगभग 44 लेयर।लगभग 250 मिली मीटर दबाई जाएगी लेयर।वर्षा की गंभीरता को देखते हुए शुरू हुआ कार्य।सितंबर तक पूरा हो जाएगा नीव की भराई का कार्य। लगभग 1 लाख 25 हज़ार घन मीटर होगी बैक फिलिंग-चंपत राय ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know