अंबेडकरनगर_रामनगर,सियासी दलों के पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं की बगावत से जूझने की आशंका आखिकार सच साबित हो गई। समाजवादी पार्टी द्वारा जिले में जिपं सदस्य पद के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। मंगलवार को टिकट के लिए वसूली और दलबदलू को टिकट देने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने जिलाध्यक्ष रामशकल यादव के आवास के बाहर धरना देना शुरू कर दिया जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है।समाजवादी पार्टी में सिर मुंडाते ही ओले गिरने की नौबत मंगलवार को आ गई। सोमवार को शाम को पंचायत चुनाव में जिपं सदस्य पद हेतु जारी उम्मीदवारों की सूची आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए दलबदलू को टिकट देने का आरोप लगाते हुए सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर एकत्र हो गए और धरना देने लगे। सपाइयों ने टिकट वितरण में जिलाध्यक्ष द्वारा वसूली किये जाने का भी आरोप लगाया। जहांगीरगंज पूर्वी सीट से चुनाव लड़ चुके सपा नेता हरेंद्र गौतम को टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और मंगलवार की सुबह रामनगर बाजार में स्थित जिलाध्यक्ष रामशकल यादव के आवास के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपा नेता हरेंद्र गौतम ने बताया कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर दलबदलू को मौका दिया जा रहा है। जबकि वह बीते 22 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं,लेकिन उनसे रुपया लेने के बावजूद टिकट नहीं दिया गया। हरेंद्र गौतम पिछले पांच सालों से क्षेत्र में जुटे थे मगर उन्हें टिकट न देकर लगभग तीन महीने पहले बसपा से सपा में अवधेश गौतम को टिकट दे दिया गया है। जिससे सालों से पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रदर्शन के मौके पर सेक्टर अध्यक्ष त्रिवेणी पांडे, प्रमोद पांडे सती राम यादव रियाज अहमद अच्छेलाल यादव विधानसभा सचिव राजेश यादव अनवर अहमद बच्चूलाल सोनकर रमेश यादव नसीम अहमद जगन्नाथ यादव पूर्व प्रधान रामनवल यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनका नंबर बंद मिला।
निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर दलबदलू को मौका दिया जा रहा है-सपा नेता हरेंद्र गौतम
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know