कोरोना संक्रमण के नए दौर में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की पूछ बढ़ी है। लोगबाग नर्सरियों में ऐसे पौधों की डिमांड कर रहे हैं जो वातावरण में अधिक प्राणवायु छोड़ते हैं। इनमें बोनसाई के बरगद, पाकड़ और नीम के अलावा प्रेयर, स्पाइडर व स्नेक प्लांट, संसबेरिया, पीस लिली, एरिका व सिफोटिया पाम, तुलसी प्रमुख हैं। वायुशोधक होने के कारण फ्लैटों में रहने वालों के बीच उन पौधों की मांग अधिक है।
पिछले साल के कोरोना काल के दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधों की जबरदस्त मांग थी जबकि इस बार ऑक्सीजन वाले पौधों की मांग हो रही है। नर्सरियों में पुराने बोनसाई पौधों की मांग भी बढ़ी है। 10 से 15 साल पुराने बोनसाई पौधों की कीमत पांच से आठ हजार रुपये है। आमतौर पर लोग घरों में पीपल का पौधा नहीं लगाते हैं। उनके लिए बोनसाई पाकड़, बरगद का विकल्प भी उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know