*मोटरसाइकिल की टक्कर से नहर में गिरे युवक की मौत*
*अयोध्या।*
रौनाही थाना क्षेत्र की देवराकोट ग्राम पंचायत निवासी ठेकेदार अनंत बहादुर सिंह के लड़के की नहर में डूब कर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पैतृक आवास देवराकोट के मजरे भरथूपुर मृतक का शव पहुंचने पर कोहराम मच गया।
गुरुवार 11 बजे बनवीरपुर गांव में ननिहाल में रह रहे ऋषभ सिंह 20 वर्ष पुत्र अनंत बहादुर सिंह थाना कैंट से अपनी मौसी को मोटरसाइकिल से लेकर कहीं रिश्ते में जा रहा था इसी बीच बनवीरपुर-गोपालपुर के बीच स्थित शारदा सहायक नहर की पुल पार करते समय सामने से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऋषभ सिंह नहर की पुलिया में बैरिकेडिंग ना होने के चलते नहर में जा गिरा मौजूद ग्रामीण पकड़ने की कोशिश करते तब तक पानी का बहाव तेज होने के चलते मृतक को साथ बहा ले गया। जिससे उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतक ऋषभ सिंह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था।--------*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know