मंत्री श्री दत्तिगांव पहुँचे मोहनखेड़ा के गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर
कलेक्टर श्री सिंह के साथ देखी व्यवस्थाएं
धार 24 अप्रैल 2021/ मोहनखेड़ा तीर्थ क्षेत्र में बने जिले के सबसे बड़े 300 बेड्स के कोविड केयर सेंटर में आज जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव पहुँचे। मंत्री श्री दत्तिगांव तथा आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सूरीश्वर म.स.जी ने राजेन्द्र सूरी जी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर सेंटर का निरीक्षण किया।साथ ही कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के साथ व्यवस्थाओं को देखा और चर्चा की। राजीव यादव भी साथ मौजूद थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री दत्तिगांव ने कहा कि यहां का कोविड केयर सेंटर श्री राजेन्द्र सूरी जी की कृपा है। यहां उनका तप रहा है और यही वजह है कि मोहनखेड़ा की ख्याति भी बड़ी है। वर्तमान में हमारे गुरुदेव आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सूरीश्वर म.स.जी का भी इसमे बहुत सहयोग रहा है ।जब जब भी विपदा का समय आया है, समाज को कुछ आवश्यकता पड़ी है, तो मोहनखेड़ा आगे आया है। मैं गुरुदेव का बहुत आभारी हूं क्योंकि हमने एक छोटा सा आग्रह किया था जिसे उन्होने माना। अभी गुरुदेव गुजरात से आये ही है,और आते ही इन्होंने रात के समय मुझे फ़ोन लगाया। फोन लगाते ही इन्होंने चिंता व्यक्त की कि क्षेत्र में महामारी है। इसके अलावा ऑक्सीजन व इंजेक्शन के बारे में भी मुझसे चर्चा की। इसके बाद सभी ने मिलकर यह तय किया कि इनके सहयोग से हमें बहुत मदद मिलेगी। इसलिए आज हम सभी यहां है और पूरी व्यवस्था हमने देखी है। बहुत अच्छी व्यवस्था है व गरूदेव इसे ओर बेहतर बना रहे है।यहां एयर कूलर की, भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था कर रहे है। इसके अलावा यहां लेडिस, जेंड्स व बच्चों का सेक्शन अलग है। करीब 25 स्टॉफ नर्सेस की व्यवस्था की गई है और नर्सेस की व्यवस्था कर रहे है। उन्होने भरोसा जताया कि इन सब व्यवस्थाओं से राहत मिलेगी और विश्वास है कि आने वाले समय मे हम सब मिलकर कोरोना के विरुद्ध जंग में अवश्य ही विजय होंगे।
आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सूरीश्वर म.स.जी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने का हमारे यहां एक संकल्प होता है। गरूदेव की पुण्य भूमि पर जब जब भी कोई विपदा का विषय आता है, उसमें राहत के मामले में हम कभी चूकते नहीं है । कोविड के वर्तमान दौर के वक्त प्रशासन ने मंत्री जी के निर्देशन में यहां पर कोविड सेंटर बनाने के लिए जगह का चयन किया और हमारे ट्रस्ट की ओर से सारी व्यवस्थाएं दी जा रही है।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस कोविड सेंटर में 300 बेड की व्यवस्था है। इस कोविड सेंटर को गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है। बड़े हाल में सोशल डिस्टेंस के लिए जरूरी दूरी के हिसाब से बेड लगाए गए हैं। साथ ही हॉल में पुरुषों, महिलाओं व बच्चो के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई गए। इसके अलावा यहां मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा रखी गई है। स्टॉफ के लिए हॉल में अलग से काउंटर बनाया गया है। सबसे मुख्य बात यह है कि इस क्षेत्र का सकारात्मक वातावरण स्वच्छता और धार्मिक स्थल होने के कारण मरीजों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी। यह संक्रमितों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सूरीश्वर म.स.जी के माध्यम से यह केन्द्र प्रारंभ हुआ है। इसके सुखद परिणाम यह रहे कि केन्द्र सरदारपुर सहित आसपास की तहसील के महामारी प्रभावित लोगों के लिए एक स्वच्छ केन्द्र के रूप में प्रारंभ हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know