अयोध्या.... 

कोरोना से 12 लोगों की मौत  248 नये संक्रमित केस मिले.... 


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ  मौत की संख्या भी बढ रही है |  बुधवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत  गई जबकि कोरोना से  248 संक्रमण के नये लोग मिले | वे फिलहाल  सभी आइसोलेशन में  है | वही आज भी कोरोना के बढ़ते केस ने नगर की चिंता बढा दी है | कोरोना मरीजों की मौत अस्पतालों में ज्यादातर समय पर आक्सीजन न मिलने के कारण हो रही है | जिले में कोरोना के बढ़ते हुए केस में  मरीजों को  सही समय पर एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं होने के कारण संक्रमित मरीजों को उनका सही  इलाज और समय पर अस्पताल में सही इलाज और आक्सीजन न मिल पाने के कारण भी इलाज में देरी  भी मौत की संख्या बढने का मुख्य कारण है |शहर के रामनगर कालोनी निवासी मुरलीधर सचदेवा के स्वजनों ने एम्बुलेंस के लिए कल बीती रात दस बजे से प्रयासरत रहे परंतु उन्हें दिन में दो बजे तक एम्बुलेंस न मिल सकी और मेडिकल कॉलेज पहुंचे पहुंचे उनका निधन हो गया | सिधीं अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने एम्बुलेंस के लिए सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को संपर्क किया था | उनका कहना है कि अब स्थित सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गई है | पटरंगा थाना क्षेत्र के पालपुर गाँव के  निवासी अशोक कुमार का निधन आक्सीजन न मिलने के कारण हुई हालांकि वे पहले से ही सांस की बीमारी से ग्रसित थे | -----*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*











Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने