नरायनपुर। हिंदीसंवाद

वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के टीचर कालोनी स्थित कबाड़ की दुकान में लगी आग से चार लाख का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग कैसे लगी? इसका पता नहीं चल सका।

नरायनपुर निवासी राजेश गुप्ता कबाड़ व्यवसाई हैं। टीचर कालोनी में उनकी कबाड़ की दुकान है। सोमवार की भोर दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग शोर मचाने लगे। इतने में आस-पास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुकान मालिक भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। पीड़ित ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाया। तब जाकर आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा आग फैल सकती थी। दुकान में प्लास्टिक का कबाड़ अधिक था। इससे आग लगभग चार घंटे तक धधकती रही। पीड़ित ने बताया कि कबाड़ में अधिकतर प्लास्टिक के कबाड़ थे। कबाड़ एकत्रित कर मंडी में भेजने की तैयारी कर रहा था। लेकिन आग लगने से लगभग चार लाख रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने