जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक द्वारा देशी शराब की दुकानों की सघन जांच की गयी
सभी दुकानों का स्टाक असली मिला देसी शराब की थोक व फुटकर दुकानों की जांच की गई
अम्बेडकरनगर 1 अप्रैल 2021। जनपद अयोध्या के त्रिलोकपुर ग्राम में कथित रूप से जहरीली शराब पीकर दो व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना मिलने पर अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थित अम्बेडकर नगर की देशी शराब की दुकानों की सघन जांच की गयी। सभी दुकानों का स्टाक असली पाया गया। जनपद की सभी शराब की थोक व फुटकर दुकानों की जांच की जा रही है। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे। बताते चलेंकि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है जबकि आधा दर्जन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है। अयोध्या जिला अधिकारी अनुज झा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक. शैलेश कुमार पाण्डेय, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानी चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान राजनाथ वर्मा द्वारा गांव में पार्टी दी गई थी जिसमें शराब बांटी गई। शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। कुछ लोगों को आंखों के सामने अंधेरा छा गया। गांव के वीरेंद्र वर्मा (32) पुत्र राम बुझारत वर्मा तथा धर्मेंद्र वर्मा (30) पुत्र मोतीलाल वर्मा की मौत हो गई जबकि लाल बहादुर पुत्र जयराम, राजेश पुत्र कल्पू, जयश्री पुत्र मुसई, ध्रुव कुमार वर्मा पुत्र घुरहू प्रसाद, राम शुभावन वर्मा की तबीयत खराब हो गई है। लाल बहादुर पुत्र जयराम तथा राजेश प्रजापति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक धर्मेंद्र वर्मा के पिता मोतीलाल वर्मा ने निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने व कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शराब पार्टी में बीमार कई लोगों को अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बीमारों का हाल चाल लिया तथा घटना स्थल से लगे क्षेत्रों सहित पूरे जनपद में शराब के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया।"
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know