मिर्जापुर। निज संवाददाता
जिले में गुरुवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार मुंबई से लौटे युवक समेत ग्यारह लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। वहीं आज मात्र एक संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौटा। जिले में कुल एक्टिव केस 36 हैं। कुल कोरोना केस 3510 और 3427 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज कुल ग्यारह संक्रमित पाए गए है। इसमें एक संक्रमित मुंबई से लौटा है। जो चील्ह के चेकसारी का रहने वाला है। जिसकी भदोही जिले में हुयी थी। इसके अलावा बथुआ श्रीरामपुरम कालोनी एक, गोला पांडेय अहरौरा एक, कछवां के शंकरपुर वार्ड एक, तिवरानी टोला निवासी एक, भिष्कुरी गुरुसंडी एक, करसड़ा कछवां एक, लोअर लाइन चुनार दो, आही जमुआ कछवां एक व दुबार लालगंज निवासी एक है। वहीं 1704 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लैब से आएगी। 1403 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 1046 लोगों की कोरोना जांच की।
रेलवे स्टेशन पर 198 यात्रियों की हुई कोरोना जांच
मिर्जापुर। निज संवाददाता
महाराष्ट्र, दिल्ली, एमपी व केरला से लौटने वाले मात्र 198 यात्रियों की बुधवार को कोरोना जांच हुई। जांच में कोई यात्री संक्रमित नहीं मिला। अब तक कुल 1936 यात्रियों की जांच हो चुकी है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रैपिड टीम लगाई गई है। ट्रेन से उतरे यात्रियों को रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म पर कतारबद्ध कराकर बारी बारी से यात्रियों ने एंटीजेन से जांच कराने के बाद प्लेटफार्म से बाहर निकले। जांच के कुछ देर बाद ही उनकी रिपोर्ट दे दी गई। टीम ने कुल 198 यात्रियों की जांच की। जांच में सभी निगेटिव मिले। स्टेशन पर दो टीम शिफ्ट वार यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know