NCR News:देशभर में कोरोना के बढ़ते रिकॉर्ड मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं की बोर्ड परीक्षा टालने का फैसला किया है। केंद्र के इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं खुश हूं कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द/टाल दी गई हैं। यह लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।' बता दें कि केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि सीबीएसई की परीक्षाओं के दौरान स्कूल सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं इसलिए परीक्षाएं रद्द करा देनी चाहिए।सिर्फ दिल्ली ही नहीं महाराष्ट्र सरकार व अन्य नेताओं ने भी अपील की थी कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द की जाएं। इससे उन लाखों बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है जो कोरोना के भय के बीच परीक्षा देने का दबाव बीते कई दिन से झेल रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know