उतरौला (बलरामपुर)अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन आशियाने जलकर राख हो गए।आग का तांडव इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षति का आकलन कर तहसील में रिपोर्ट प्रेषित की।
कोतवाली उतरौला के ग्राम पंचायत मलमलिया के मजरा गौरियन डीह में गुरुवार रात्रि लगभग नौ बजे अचानक आग लग गई जिसमें अकरम,इनाम,कलाम, सहाबुद्दीन, बदरुद्दीन, नसीरुद्दीन के घर जलकर राख हो गए । इस अग्निकांड में घरों में रखे अनाज,कपड़े, जेवरात व खाद्य सामग्री सब जलकर नष्ट हो गये।आग की विभीषिका के चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुए। वहीं ग्रामीणों ने थोड़ा थोड़ा करके पीड़ित परिवारों को खाने के लिए राशन मुहैया कराई।
घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, राजस्व निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों ढाढ्स बंधाते हुए सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।हल्का लेखपाल कृष्ण कुमार द्वारा पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को प्रेषित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know