माध्यमिक स्कूलों का नया सत्र गुरुवार से शुरू हो जाएगा मगर वहां चहल-पहल नहीं रहेगी। क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद हैं। नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। शिक्षकों के मुताबिक बोर्ड परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी कम रहेगी। सीबीएसई के कई स्कूलों का सत्र 25 मार्च से ही शुरू हो गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि एक अप्रैल से माध्यमिक स्कूल खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र बुलाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
इस समय 10वीं और 12वीं के ज्यादातर छात्र परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी हो चुकी है। इसलिए ज्यादातर बोर्ड परीक्षार्थी विद्यालय आने से परहेज कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि घर पर परीक्षा की अच्छी तैयारी होगी। शिक्षक भी उन पर दबाव नहीं डाल रहे हैं। स्कूलों में वे विद्यार्थी ही आने को उत्सुक हैं, जो 10वीं और 11वीं कक्षा पास कर 12वीं में गए हैं। ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी है। इसलिए भी उनके सामने स्कूल आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
वहीं, यूपी बोर्ड के कई स्कूलों में प्रवेश के लिए गुरुवार से फार्म का वितरण शुरू होगा। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उनके यहां परीक्षाएं होंगी। केंद्रीय विद्यालयों में भी एक अप्रैल से दाखिले के फार्म ऑनलाइन हो जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know