पिछले एक साल से अधिक समय से जारी कोरोना संक्रमण का रिकार्ड बुधवार को टूट गया,एक साथ मिले बीस संक्रमित
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर । पिछले एक साल से अधिक समय से जारी कोरोना संक्रमण का रिकार्ड बुधवार को टूट गया। गुरूवार को बीस लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब तक एक्टिब मरीजों की संख्या 78 हो गई है। संक्रमित लोगों में नौ महिलाएं व 11 पुरूष हैं। बावजूद इसके लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नही दिख रहे हैं। गुरूवार को आई जांच रिपोर्ट में एनटीपीसी टाण्डा की चार महिलाओं व दो पुरूषों में कोरोना का संक्रमण पाया गया । वहीं कटेहरी विकास खण्ड के चन्दनपुर निवासी एक महिला , अकबरपुर विकास खण्ड के ईशापुर निवासी एक महिला, मेडिकल कालेज टाण्डा में एक पुरूष, रामनगर विकास खण्ड के सतरही में एक पुरूष,टाण्डा विकास खण्ड के सकरवारी पूर्व में एक पुरूष, अकबरपुर विकास खण्ड के शास्त्रीनगर मोहल्ले में दो महिला, अकबरपुर विकास खण्ड के सोनगांव निवासी एक पुरूष, जलालपुर विकास खण्ड के सुरहुरपुर में एक व जलालपुर कस्बे में दो पुरूष, बसखारी विकास खण्ड के शमशुद्दीनपुर में एक पुरूष व जलालपुर विकास खण्ड के करमिसिर पुर में एक पुरूष कोरोना संक्रमित पाये गये। वहीं गुरूवार को तीन संक्रमितों को डिस्चार्ज भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know