औरैया // कोतवाली पुलिस ने युवक को ब्लैकमेल करने के मामले में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने एक कार भी बरामद की है मुरादगंज निवासी राहुल की कस्बे में मोबाइल की दुकान है पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान पर छह जनवरी को एक महिला आई थी उसने पुराना मोबाइल और नया सिम खरीदा था सिम एक्टीवेट न होने की बात कहकर महिला का दुकान पर आना जाना शुरू हो गया महिला ने उससे दोस्ती करने का प्रयास किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 13 जनवरी को वह मुरादगंज से फफूंद जाने वाले मार्ग पर साइकिल से जा रहा था तभी उधर से गुजरे कार सवार लोगों ने उसे रोक लिया। उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर कार में बांधकर डाल दिया। इसके बाद औरैया में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसे बांधकर रखा था मारपीट कर 10 लाख रुपये की मांग की रुपये न देने पर दुकान पर आने वाली महिला ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी। जब उसने दो लाख रुपये देने की बात कही तब आरोपियों ने उसे छोड़ दिया उसने अजीतमल कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने गुरुवार को महिला उप निरीक्षक पूनम यादव, कांस्टेबल सुनीता, रीता, माया के साथ भीखेपुर स्थित ओवरब्रिज के पास से गांव सेंगनपुर निवासी प्रिया वर्मा व जलूपुर निवासी मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस पहले ही गांव जमालीपुर निवासी मुकेश यादव व दयालपुर निवासी अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने