कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य हेतु 18 क्षेत्रों के समर्थित प्रत्याशियों के नाम घोषित किए
अयोध्या।जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र हेतु 18 क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,पंचायत चुनाव संचालन समिति के संयोजक अशोक सिंह,पंचायत चुनाव प्रत्याशी चयन समिति के संयोजक राजेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से घोषणा की।कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने एक जानकारी देते हुए बताया मसौधा तृतीय से अखिलेश यादव,मसौधा द्वितीय से दिनेश यादव,मसौधा प्रथम से श्रीमती दुर्गा वर्मा पत्नी रामदास वर्मा,रुदौली प्रथम से श्रीमती सुधा सिंह पत्नी रणजीत सिंह,रुदौली चतुर्थ से सती प्रसाद,रुदौली पंचम से श्रीमती सुनीता यादव पत्नी शिवदास यादव, पूरा तृतीय से राम चरित्र मौर्य,हरिग्टनगंज प्रथम से श्रीमती गंगापति पत्नी करमराज यादव,हरिग्टनगंज द्वितीय से भोलानाथ,हरिग्टनगंज तृतीय से श्रीमती आरती चौरसिया पत्नी छोटेलाल चौरसिया,अमानीगंज प्रथम से श्रीमती रमेश कुमारी पत्नी विजय पाण्डेय,अमानीगंज तृतीय से श्रीमती गुड़िया पासी पत्नी सुभाष चंद्र,मिल्कीपुर द्वितीय से भोला भारती,मिल्कीपुर चतुर्थ से शैलेश शुक्ला,तारुन द्वितीय से डॉ रविकांत श्रीवास्तव,तारुन तृतीय से अशोक कुमार सिंह,मवई तृतीय से जलील अहमद एडवोकेट,माया द्वितीय से सुनील कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए।-----*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know