अंबेडकर नगर÷ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर शुरू
कर जनता में अपनी जगह बनाते हुए चुनाव जीतने वाले सभी बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित कर किसी भी तरह से चुनावी जंग को जीतने का भरसक कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने अपने चुनाव क्षेत्र राम नगर दक्षिणी के ग्राम रुस्तमपुर गांव में आयोजित चौपाल में भाग लिया। चौपाल में शामिल विभिन्न समाज के लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही सरकारों ने,ग्राम सभा स्तर पर ऐतिहासिक विकास कार्य किया है।श्री वर्मा ने कहा कि गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पक्का मकान,शौचालय,किसान सम्मान निधि,फ्री गैस कनेक्शन,हर गांव में शौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन,आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज,सामूहिक विवाह योजना सहित कई प्रकार की योजना संचालित कर अनुसूचित, गरीब,वंचित,पिछड़े वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है।
कपिल देव वर्मा ने कहा कि हम राम नगर दक्षिणी की पिछड़े पन को दूर कर जनपद के सबसे विकसित क्षेत्र के रूप में विकसित जनता को समृद्धिशाली बनाने का कार्य करेंगे। जनता से बराबर सम्पर्क कर उनके सुख दुःख में सहभागी बने रहेंगे। जनता के सभी आवश्यकताओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
चौपाल को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त,महामंत्री सुरेश कन्नौजिया,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,इंटर कालेज प्रवक्ता शिव चरन माथुर ने संबोधित किया।
चौपाल में प्रमुख रूप से सुजीत कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार,उदय राज निषाद, दीपक भारती, मनोज कुमार, रंजीत यादव, रमेश साहनी,गोमती निषाद,झूरी निषाद,मास्टर राजकुमार, बब्लू,प्रवीण आदि शमिल रहे।
दूसरी तरफ भाजपा समर्थित प्रत्याशी कपिल देव वर्मा के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म राज निषाद ने कौड़ाही में चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास की गंगा बहाने और देश को विश्व पटल पर लाने जैसे कार्यों के कारण जन जन के मन में बस चुकी है। पूर्व मंत्री श्री निषाद ने कहा भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जितना काम अल्प समय में किया है उतना काम आज तक किसी भी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कपिल देव वर्मा जिला पंचायत सदस्य पद पर आपके सहयोग और समर्थन से जीत हासिल कर क्षेत्र की तस्वीर बदल कर समृद्धि शाली क्षेत्र के रूप में विकसित करने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री योगेन्द्र निषाद ने किया।
चौपाल कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,पूर्वप्रधान तिलक धारी निषाद,श्याम नाथ शुक्ल,पलकधारी यादव,हीरा निषाद,गुड्डू सिंह ने संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know