अयोध्या... 

अयोध्या में कोरोना का हाहाकार मरीज हुए बेहाल... 

आये दिन कोरोना के बढ़ते हुए केस से जिले की स्थिति बदतर होतीं जा रहीं हैं | पिछले हप्ते के मुकाबले इस हप्ते कोरोना से संक्रमित मरीजों को संख्या में दोगुने की बढोत्तरी हुईं हैं | जिले में निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड का न मिलना और  भारी आक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में मरीज दम तोड़ रहे हैं | जिले में लगातार बढ़ते हुए कोरोना से संक्रमित  मरीजों की संख्या के साथ उनके मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ रहा है| जिससे शहर व गांव के लोगों में हाहाकार और मचा हुआ है | जिले में भाजपा नेता व व्यापारी नाका स्थित खादी आश्रम के कर्ताधर्ता ब्रह्मानंद शुक्ला और मयाबाजार से ग्राम पंचायत प्रत्याशी परमेश्वरदीन गौड़ की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई | इसके अलावा सपा नेता प्रियंका सेन की मौत कोरोना से मौत की आशंका जताई जा रहीं हैं|  

कोरोना ने शहर के अलावा जिला पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से संक्रमण बढ रहा है जिसमें पिछले दो हफ्ते पहले भाऊपुर, हेरिग्टनगंज क्षेत्र, मयाबाजार, सोहावल, मिल्कीपुर, लगभग सभी क्षेत्रों में कोरोना से लोग संक्रमित हुए और उनकी अब भी संख्या बढ रही है जो शासन और प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है | 

कोरोना संक्रमण से जिले में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या और उनके साथ मौत की भी संख्या बढ रही है जिससे जिले के सांसद व अयोध्या के विधायक ने अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए तत्काल ही दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के पास आक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश जारी कर दिया है | जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए जिले के सांसद व अयोध्या विधायक द्वारा लिया गया निर्णय एक सराहनीय कदम है | इसके पूर्व जिले के सांसद व विधायक एवं उनकी पत्नी भी कोरोना पाजिटिव पाये गये थे, जिन्होंने स्वयं को अपने घर पर ही आइसोलेट कर लिया | इस तरह जिले समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री तेजनरायन पांडेय भी कोरोना संक्रमित पाये गये उन्होंने भी अपने आप को घर में आइसोलेट किया | 

आज पूरे देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए शासन के द्वारा कोविड़ 19 का पालन करने का आदेश दिया गया | इसी के अनुपालन में नगर निगम के महापौर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  नगर के सभी जनता से कहा कि  यदि आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले | मास्क लगाना अनिवार्य है | इसके साथ उचित दूरी बनाये रखने के लिए नगर के सभी जनता के अपील की |---_-------*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने