रोहनिया के कुरहुआ गांव में सोमवार रात करीब 10.30 बजे अखरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर नारायण दत्त तिवारी (50) पुत्र स्व. दूधनाथ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से दर्शन कर घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को पहले रोका गया, इसके बाद बातचीत के दौरान पिस्टल सटाकर पांच गोली मारी गई। एक गोली गर्दन में लगी। एक पसली में, जबकि तीन कमर के ऊपर के हिस्से में लगी। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल पर .32 की पिस्टल के चार खोखे मिले। मौके पर पहुंचे आईजी रेंज एसके भगत ने परिजनों से पूछताछ की। साथ ही हमलावरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
नारायण दत्त तिवारी छितौनी निवासी चिंटू और बेटावर के पप्पू के साथ शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर दर्शन को गये थे। वहां करीब आठ बजे आरती खत्म होने के बाद भी तीनों लोग बैठे रहे। करीब 10 बजे तीनों घर के लिए निकले। कुरहुआं के कुछ दूर पहले ही चिंटू और पप्पू अपने गांव के लिए निकल गए। जबकि नारायण दत्त तिवारी बाइक से अकेले शॉर्टकट रास्ते से घर के लिए निकले। कुरहुआं में ईंट-भट्ठे के पास बाइक सवारों ने उन्हें रोका और बातचीत के दौरान ही गोली मार दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उनके भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी व रोहनिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंची।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know