औरैया // बेला मल्हौसी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र की नवमी से शुरू होने वाले मेले के लिए स्थानीय के साथ बाहर से आए दुकानदारों ने दुकानें सजा ली थीं कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण मंगलवार को पुलिस ने दुकानें हटाने के निर्देश दिए तो दुकानदार मायूस हो गए बिधूना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्हौसी में देवी मां का भव्य मंदिर है यहां नवरात्र पर आसपास के कई जिलों से श्रद्धालु आते हैं मंदिर के बाहर मेले का आयोजन भी होता है। मेले में स्थानीय के साथ इटावा, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, मैनपुरी के व्यापारी दुकान लगाते हैं मेला लगने की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने दुकानें लगा दी थीं कोरोना संक्रमण बढ़ता देख थाना प्रभारी पप्पू सिंह, उपनिरीक्षक आशीष भारद्वाज ने मेला परिसर में पहुंचकर दुकानें हटाने के निर्देश दिए थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि मेला लगने का आदेश नहीं है। इसलिए व्यापारियों को दुकानें लगाने से मना किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने