NCR News:कोरोना से उपजी भयावह स्थिति के बावजूद भी किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी गेट पर डटे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शनिवार को यूपी गेट पर किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे। उनके साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी मौजूद हैं।कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ने की वजह से चौधरी नरेश टिकैत ने भी अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। साथ ही उन्होंने किसानों से भी मास्क पहनने और दूरी बनाने की अपील की है. फिलहाल नरेश टिकैत मंच पर बैठकर किसानों से बातचीत कर रहे हैं। कुछ समय बाद में वह मंच से किसानों को संबोधित करेंगे।वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत ने शुक्रवार को यूपी गेट पर सात हजार मास्क बांटने के बाद किसानों से शासन-प्रशासन की गाइड लाइन पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बॉर्डर हमारा गांव है, कोरोना के डर से किसान घर नहीं जाएंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। लेकिन यूपी गेट पर किसान आंदोलन में एक भी केस नहीं मिला है। फिर भी सभी को स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है। सावधानी में ही सुरक्षा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने