अयोध्या....

पशुपालन विभाग और वाणिज्य कर विभाग में कोरोना से कर्मचारियों की मौत... 

हैदरगंज  के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा केंद्र के कोरोना पाजिटिव चिकित्सक डा. आनंद कुमार की बीती रात उनके स्वजनों ने उन्हें सुल्तानपुर केएन आई हास्पिटल में भर्ती कराया | जहां कोविड़ अस्पताल में कोरोना से उनकी जंग जारी है | 
पशुपालन विभाग के ही कोरोना संक्रमित पशुधन प्रसार अधिकारी अनुप कुमार को उनके स्वजन ने जिले में बेड़ न मिलने के कारण बुधवार को  गोंडा जिले के कोविड़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई | पशुपालन विभाग में सात कर्मचारी कोरोना संक्रमित है जिनमें पशुधन प्रसार अधिकारी इनमें शामिल नहीं हैं | पशुपालन विभाग के बाद दूसरा कोरोना का विस्फोट वाणिज्य कर विभाग में दिखा जहां अयोध्या जोन में 22 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित है | कोविड़ पाजिटिव में जोन के मुखिया एडिशनल ग्रेड़ एक सूर्यनारायण भी शामिल हैं | जिनका बीएचयू बनारस में इलाज चल रहा है | जबकि पांच दिन पहले ही वाणिज्य कर अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमित से निधन हो चुका है | 
जोन में अयोध्या जोन व देवीपाटंन मंडल में 9 जिले शामिल हैं | इनमें एडिशनल कमिश्नर ग्रेड़ एक के अलावा ज्वाइंट कमिश्नर - एक डिप्टी कमिश्नर-08, असिस्टेंट कमिश्नर -04  व वाणिज्य कर अधिकारी -09  है | इनमें वाणिज्य कर अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव  कई दिनों  पहले ही कोरोना से जंग हार चुके हैं | अधिकारियों  के अलावा 13 कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं | अयोध्या जोन के अयोध्या जिले में दो डिप्टी कमिश्नर राजीव पाडेय और वीरेंद्र कुमार  मिश्र तथा दो असिस्टेंट कमिश्नर में विपिन कुमार और अभिनव सोनी के अलावा वाणिज्य कर अधिकारियों में स्मृति गुप्ता, निखिलकांत, सरिता सेठ व विनय कुमार शामिल हैं | कर्मचारियों में कमलेश कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह व प्रदीप कुमार कोरोना पाजिटिव पाये गये |-------++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने