प्रेसनोट


**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

अयोध्या,23 अप्रैल।वामदलों के नेताओं ने जनपद प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए किए गए इंतजामों को नाकाफी बताया है।भाकपा, भाकपा माले और माकपा नेताओं ने मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अस्पताल मे प्रशासन ने जनसुविधाओं का कोई इंतज़ाम नहीं किया है।इन नेताओं ने बताया कि विमारों और तिमारदारों के लिए आवश्यक सुविधाओं का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।अस्पताल में आने वाले रोगियों का कोई पुरसाहाल नहीं है।
       विभिन्न कम्युनिस्ट दलों के नेताओं ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय सहित जनपद के किसी अस्पताल मे कोविड मरीजों के अलावा किसी प्रकार का ईलाज नहीं किया जा रहा है।इस कारण गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों का जीवन बचाना मुस्किल हो गया है।इन नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने पर आमादा हैं।इन नेताओं ने कहा कि मौजूदा दौर में मिडिया और संचार माध्यमों का उपयोग करके जानबूझकर भय और आतंक का माहौल बनाकर लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है।
       वामपंथी दलों के नेताओं ने जिलाधिकारी को ईमेल भेजकर मांग किया है कि जनपद में जरुरत के मुताबिक़ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए,टीकाकरण मे तेजी लाई जाए, जांच केन्द्रों को सक्रिय किया जाए, जिला, ब्लाक स्तर पर सभी सुविधाओं से लैस अस्पताल चिकित्सक और आईसीयू उपलब्ध कराया जाय, गंम्भीर मरीजों के लिए अतिशीघ्र एम्बुलेंस, पर्याप्त बेड आईसीयू आक्सीजन बेंटिलेटर व दवा, इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए,आक्सीजन, रेम्डेसिविरव अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने, सरकारी गैरसरकारी अस्पतालों मे सभी की मुफ्त कोरोना जांच व इलाज की ,आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा बढाने और चौबीस घंटों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए,प्रवासी मजदूरो को ससम्मान घर पहुंचाने ,सभी गरीबों को अगले तीन माह प्रतिमाह दस हजार रुपये भत्ता छ माह तक मुफ्त राशन ईधन की व्वस्था कराने, मनरेगा मे रोजगार सृजन और शहरी गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई हैं।मांग करने वालो मे भाकपा नेता अशोक तिवारी, सूर्य कांत पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, माकपा नेता सत्यभान सिंह, विनोद सिंह, भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद प्रमुख हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने