नामांकन प्रक्रिया के पर्यवेक्षण कार्य के लिए ब्लाकवार नामित गये अधिकारी 
बहराइच 04 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 अन्तर्गत नामांकन, नामांकन पत्रों की जाॅच, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन (चुनाव चिन्ह) अवधि में सम्पन्न होने वाले कार्यों का गहनता से पर्यवेक्षण करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार द्वारा ब्लाकवार पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। 
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकास खण्ड बलहा के लिए अधि.अभि. स.न.ख.-4 सुरेश कुमार, चित्तौरा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, हुज़ूरपुर के लिए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी दिविजेन्द्र सिंह, जरवल के लिए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विनोद कुमार, कैसरगंज के लिए उपायुक्त श्रम रोज़गार के.डी. गोस्वामी, ब्लाक महसी के लिए अधि.अभि. यू.पी. सिडको रंजीत सिंह तथा ब्लाक मिहींपुरवा के लिए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कैलाश नाथ सरोज को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
इसी प्रकार ब्लाक नवाबगंज के लिए कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई निर्माण मण्डल, बहराइच के अधिशासी अभियन्ता  नवीन कुमार सिंह, फखरपुर के लिए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी मो. यहिया, पयागपुर के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. राम चन्द्र वर्मा, रिसिया के लिए अधि.अभि. स.न.ख.-प्रथम के अधि.अभि. अशोक कुमार, शिवपुर के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. विश्वनाथ यादव, तेजवापुर के लिए ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधि.अभि. ज्ञानेन्द्र कुमार तथा ब्लाक विशेश्वरगंज के लिए बहराइच वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रेम सागर त्रिपाठी को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने