वाराणसी जिले के पिंडरा के इंद्रपुर गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए हो रहे चुनाव को रद्द कर दिया गया है। शनिवार को हुई ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी और पूर्व प्रधान की हत्या के बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया। प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव रद्द होने का यूपी का यह पहला मामला बताया जा रहा है। चुनाव रद्द होने की खबर से क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। आपको बता दें कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव के पूर्व प्रधान पप्पू यादव की शनिवार रात लगभग नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के सन्दर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू यादव इंद्रपुर गांव का पूर्व प्रधान था और बड़ा ही व्यहार कुशल था और वर्तमान समय में उसकी पत्नी ममता यादव गांव की प्रधान थी और इस बार पप्पू खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था और उसने नामांकन भी कर दिया था। घटना के सन्दर्भ में प्रधान के नजदीकी लोगों ने बताया कि पप्पू रोज की तरह आज भी ग्राम सभा मे अपना चुनाव प्रचार कर रहा था तभी अचानक उसके नम्बर पर एक फोन आया और उसे उसके घर के पास ही स्थित एक बगीचे के पास बुलाया गया और पप्पू जैसे ही अपनी बाइक से वहां पहुंचा मनबढो ने उस पर गोली चला दी थी। गोली की आवाज़ सुनते ही वहां भगदड़ की स्थिति हो गई और ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी।
मृतक व उसकी पत्नी लगातार 2005 से है इन्द्रपुर गांव की प्रधान
बड़ागाँव थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गाँव निवासी विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव 45 वर्ष की आज देर शाम लगभग नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक पप्पू यादव व उसकी पत्नी ममता यादव 2005 से लगातार प्रधान थी जिसमे 2005 में पहली बार पप्पू यादव प्रधान पद के लिये चुना गया था, उसके बाद से लगातार उसकी दो बार उसकी पत्नी ममता यादव ग्राम सभा की प्रधान थी और इस बार वह स्वम चुनाव लड़ रहा था जिससे आस पास के लोग इससे रंजिश रखते थे और इस बार भी वह अच्छी स्थिति में था।मृतक पूर्व प्रधान बड़ागांव थाना का था हिस्ट्रीशीटर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know