ड्रमंडगंज। हिन्दीसंवाद
बीडीओ रामदरश चौधरी व एडीओ पंचायत पीयूष दुबे ने हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत लालापुर, उंटी व भटपुरवा के बूथों का बुधवार को जायजा लिए। तीनों गांवों के बूथों पर मतदान की व्यवस्थाओं के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से बात की। इन गांवों के ग्रमीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बूथ परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे। ग्राम पंचायत उंटी के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उंटी प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए बूथ पर पंहुचने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इससे मतदाताओं को पंगडंडी का सहारा लेकर मतदान करने के लिए जाना पडेगा। ऐसे में मतदान स्थल को परिवर्तन कर दूसरे प्राथमिक विद्यालय पर बनाया जाए। लालापुर ग्राम पंचायत के बबुरा खुर्द के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को बदलने की मांग की थी।भटपुरवा के ग्रामीणों ने भी बूथ परिवर्तन की मांग की थी। बीडीओ व एडीओ पंचायत ने बूथ पर पंहुच कर निरीक्षण किया है। एडीओ पंचायत पीयूष दूबे ने बताया कि तीन गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र बदलने के लिए शिकायत की थी। इसकी जांच कर ली गयी। अब जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know