मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा विकास खण्ड भीटी अन्तर्गत पशु आश्रय स्थल जैतपुर खास‚ का निरीक्षण किया
रिपोर्टर गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 1 अप्रैल 2021_ मुख्य विकास अधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा विकास खण्ड भीटी अन्तर्गत पशु आश्रय स्थल जैतपुर खास‚ का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय पशु आश्रय स्थल पर 06 बोरी पशुआहार एवं लगभग 70 कुन्टल भूसा पाया गया । उक्त पशु आश्रय स्थल पर कुल 225 पशु पाये गये। 01 पशु बीमार पाया गया ‚ जिसकी समुचित देखभाल हेतु उपस्थित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया। पशुओं के बाहर न निकल पाये इस हेतु खाई को अत्यधिक गहरा कर दिया गया है‚ जिससे अब पशु तो बाहर नही निकल सकते परन्तु पशुओं की सुरक्षा के लिये यह आवश्यक है कि खाई के बन्धे को उॅचा कर दिया जाय‚ जिसे ठीक कराने हेतु सम्बंधित सचिव ग्राम पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये । तत्पश्चात ग्राम पंचायत धरमगज में विसुई नदी पर चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया एवं इसी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में स्थित बूथ का भी निरीक्षण किया गया एवं संवेदीनशील बूथ भीटी का भीटी निरीक्षण किया गया । उक्त दोनो बूथों पर मतदेय स्थल अंकित नही पाये गये‚ जिस हेतु सम्बंधित को कडे निर्देश दिये गये कि आगामी 02 दिवस में विकास खण्ड भीटी अन्तर्गत समस्त बूथों पर जहॉ मतदेय स्थल के नाम का अंकन नही किया गया है उनका अंकन कराना सुनिश्चित किया जाय। उक्त के उपरांत पंचायत निर्वाचन हेतु निर्धारित मतगणना ⁄ स्टाग रूम स्थल का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय पाई गई कमियाें के निराकरण हेतु उपस्थित उप जिलाधिकारी भीटी एवं खण्ड विकास अधिकारी भीटी को निर्देश दिये गये ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know