राजगढ़/जमालपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के पुरैनिया गांव में बुधवार की दोपहर खेतों में आग लग गई। आग से सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
गांव निवासी हरिहर सिंह के गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसान राजेश सिंह व राम जी शर्मा के खेतों तक भी आग पहुंच गई। आग से हरिहर सिंह का चार बीघा, राजेश का लगभग 2 बीघा व रामजी शर्मा का एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जमालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर माफी के सिवान और धारा गांव में मंगलवार की भोर में शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। आग से शाहपुर निवासी किसान नूरे यादव का चौदह बिस्वा और ज्ञानू प्रसाद का लगभग छह बिस्वा गेहूं जल गया। इसी तरह धारा गांव के पूर्व प्रधान विक्रमा प्रसाद के घर में बुधवार कि सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लग गई। जिससे घर में रखा 10 क्विंटल भूसा जल कर नष्ट हो गया। संवाददाता के अनुसार मडि़हान तहसील क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव में ज्ञानदास पटेल की सरसों का फसल घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खलिहान में रखी हुई थी। बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण फसल जलकर राख हो गई। संयोग अच्छा रहा कि ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
जिगना संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के चितौली गांव में राम कैलाश पाठक, रामेश्वर पाठक व इंद्रमणि पाठक की गेहूं की फसल में ढाई बजे के लगभग धुआं व आग की लपट देख कर ग्रामीण जुटे। लेकिन जबतक आग बुझती तीन बीघा से अधिक गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
गांव निवासी हरिहर सिंह के गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसान राजेश सिंह व राम जी शर्मा के खेतों तक भी आग पहुंच गई। आग से हरिहर सिंह का चार बीघा, राजेश का लगभग 2 बीघा व रामजी शर्मा का एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जमालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर माफी के सिवान और धारा गांव में मंगलवार की भोर में शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। आग से शाहपुर निवासी किसान नूरे यादव का चौदह बिस्वा और ज्ञानू प्रसाद का लगभग छह बिस्वा गेहूं जल गया। इसी तरह धारा गांव के पूर्व प्रधान विक्रमा प्रसाद के घर में बुधवार कि सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लग गई। जिससे घर में रखा 10 क्विंटल भूसा जल कर नष्ट हो गया। संवाददाता के अनुसार मडि़हान तहसील क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव में ज्ञानदास पटेल की सरसों का फसल घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खलिहान में रखी हुई थी। बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण फसल जलकर राख हो गई। संयोग अच्छा रहा कि ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
जिगना संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के चितौली गांव में राम कैलाश पाठक, रामेश्वर पाठक व इंद्रमणि पाठक की गेहूं की फसल में ढाई बजे के लगभग धुआं व आग की लपट देख कर ग्रामीण जुटे। लेकिन जबतक आग बुझती तीन बीघा से अधिक गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know