NCR News:दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड 99 फीसदी तक फुल हो चुके हैं। दिल्ली के अस्पतालों में बेडों के लिए मरीज घंटों इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें बेड नहीं मिल पा रहा है। वहीं कई मरीज घंटों अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद मजबूरन अपने घर ही लौटना पड़ रहा है।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर के साथ कुल आईसीयू बेड की क्षमता 1182 है। इनमें से 1027 बेड पूरी तरह से भर गए हैं, जबकि महज 155 बेड ही खाली हैं। वहीं बिना वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड की क्षमता 2229 है। इसमें से 1957 बेड भर चुके हैं जबकि 272 बेड ही खाली हैं।विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमित के लिए वर्तमान में कुल 14036 बेड उपलब्ध है। इनमें से 9432 बेड पर मरीज भर्ती हैं, जबकि 4604 बेड ही खाली हैं। वहीं गंगा राम अस्पताल प्रशासन की माने तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ इंतजार का समय भी बढ़ रहा है। बुधवार शाम तक वेटिंग की लिस्ट 500 पार कर गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know