पान बरेजा निर्माण हेतु 987 किसानों को मिला अनुदान

                              लखनऊः 06 अप्रैल, 2021

उत्तर प्रदेश का उद्यान विभाग राष्ट्रीय विकास योजना तथा राज्य सेक्टर योजना में प्रदेश सरकार पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है। जिसके तहत किसानों को पान बरेजा निर्माण के लिए 987 किसानों को अनुदान उपलब्ध कराया गया है।
उद्यान विभाग से प्रापत जानकारी के अनुसार वर्तमान में औद्यानिक फसलों के साथ-साथ पान का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा गुणवत्तायुक्त पान प्रोत्साहन योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत पान की 1500 वर्गमीटर में खेती पर 75680 रुपये  व 1000 वर्गमीटर पर 50453 रुपये का अनुदान दिया जाता है। प्रदेश में यह योजना उन्नाव, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, महोबा, ललितपुर, बांदा, कानपुर नगर, अमेठी, प्रयागराज, सीतापुर जौनपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, सोनभद्र, सुल्तानपुर, बाराबंकी एवं वाराणसी जनपदों में संचालित की जा रही है। प्रदेश में लगभग 2750 हे0 भूमि में पान की खेती की जाती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने