यहां मिले नए मरीज
दशाश्वमेध, फुलवरिया, जगतगंज, गणेश विहार कॉलोनी, गांधी नगर-सिगरा, मध्यमेश्वर, तुलसी अपार्टमेंट पिशाचमोचन, जवाहर नगर एक्सटेंशन-भेलूपुर, इंग्लिशिया लाइन, जद्दूमंडी-लक्सा, कर्मजीतपुर, एसबीआई कॉलोनी-पांडेयपुर, कृष्णा अपार्टमेंट बिरदोपुर, श्वेताभ कांम्लेक्स रवींद्रपुरी, जोधपुर कॉलोनी, हैदराबाद गेट व ट्रामा सेंटर बीएचयू, देवनाथपुरा, चौखंभा, दुर्गाकुंड, रुद्रा अपार्टमेंट सुंदरपुर, राजेंद्र विहार-महमूरगंज, करौंदी, सुंदरपुर, छित्तूपुर, रवींद्रपुरी, मोहनपुरी कॉलोनी नासिरपुर, कबीरचौरा, सुसवाही, राजापुर, सीरगोवर्धन, चोलापुर, गांधी नगर नरिया, नदेसर, मौलवी बाग सिगरा, कौशलपुरी कॉलोनी, दशाश्वमेध, विराट विला-महमूरगंज, विश्वकर्मा नगर-बरेका और लहरताराअस्पतालों में भी बढ़े मरीज
कोरोना संक्रमण फैलने के साथ कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीएचयू के कोविड वार्ड की आईसीयू में 47 मरीज हैं। एक मरीज वेंटीलेटर पर है। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं। उनमें चार ऑक्सीजन पर हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know