शहर में तालाबंदी का शासन का आदेश शुक्रवार रात से लागू होगा। इस हफ्ते तालाबंदी की अवधि 24 घंटे और बढ़ा दी गई है। यानी शुक्रवार रात आठ बजे शहर में कर्फ्यू लगेगा, जो मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। इस पाबंदी के दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं को पूर्व की भांति सुचारू रखा जाएगा। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने स्पष्ट किया है कि बाकी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा
शुक्रवार रात आठ बजे जो दुकानें बंद होंगी वो मंगलवार सुबह सात बजे खुलेंगी। इनके बीच एटीएम, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, फल, दूध, सब्जी की दुकानों को ठीक वैसे ही खोला जाएगा जैसे कि पिछले हफ्ते तक तालाबंदी में खोले गए। इसके साथ ही एलपीजी, ऑक्सीजन आदि की आपूर्ति भी निर्बाध जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know