अंबेडकर नगर । जिले मे कोरोना का संक्रमण खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। शुक्रवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए तथा 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसमें पूर्व सांसद समेत कई चिकित्सक व चिकित्सकीय कर्मी भी शामिल है। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर एनटीपीसी में देखने को मिल रहा है। एनटीपीसी व मेडिकल कालेज में शुक्रवार को भी लगभग एक दर्जन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।ग्रामीण अंचल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। लोगों की लापरवाही अब अपना असर दिखाने लगी है तथा बड़ी संख्या में लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं । इस बीच शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी ने शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार को सुबह 7:00 बजे तक लॉक डाउन का एलान किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आवागमन पर रोक रहेगी तथा दुकानें बंद रहेंगी। जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 372 पर पहुंच गई है। हालांकि शुक्रवार को 8 लोग स्वस्थ हुये है। जिलाधिकारी स्वयं L1व L2 अस्पतालों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है तथा लगातार बढ़ रही संख्या पर लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं।
शनिवार शाम 8 बजे से 35 घण्टे तक लॉक डाउन ,72 लोगो मे संक्रमण की पुष्टि,
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know