*72 मतदान कर्मियों पर दर्ज होगा केस*


बहराइच। केडीसी में रविवार को मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ। पहली पॉली में तीन पीठासीन अधिकारी समेत 25 और दूसरी पॉली में 11 पीठासीन अधिकारी समेत 37 कर्मचारी नदारद रहे। सभी 62 गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीएम ने दिए। डीएम ने कर्मचारियों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया।



पंचायत चुनाव को देखते हुए ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2121 से 2650 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 2651 से 3180 तक को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन विकास खंड बलहा, तेजवापुर व फखरपुर के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शंभु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ केडीसी स्थित निरीक्षण कर मतदान कर्मियों को प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया।


प्रशिक्षण स्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कर्मी भली प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करें। डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी कार्मिकों को व्यावहारिक जानकारी के साथ-साथ मतदान पेटिका को खोलने एवं सील करने, प्रपत्रों को भरते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी भली प्रकार से बताया जाय तथा कुछ कार्मिकों से प्रैक्टिकल भी कराया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कराए जाने के लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कर्मी अपने पदेन उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए पूरी तरह से निपुण हो जाएं। उन्होंने मतदान कर्मियों को सुझाव दिया कि प्रपत्रों को भरने के बारे में भी जरूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें और पूरी सावधानी के साथ प्रपत्रों को भरेंगे। रविवार को पहली पॉली में 25 और दूसरी पॉली में 37 मतदान कर्मी गैरहाजिर रहे। डीएम ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश के साथ ही विभागीय कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने