NCR News:पीएफ और राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी सरकारी योजनाओं में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बड़ा झटका लगने वाला है। वित्त मंत्रालय ने एक अप्रैल से शुरू हो रही नई तिमाही के लिए सरकारी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में भारी-भरकम कटौती कर दी है। सबसे अधिक 1.1% ब्याज दर की कटौती एक साल के फिक्स डिपॉजिट पर की गई है।वहीं, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ पर ब्याज दरों को 7.1% से 70 आधार अंक घटाकर 6.4% कर दिया गया है। राष्ट्रीय बचत पत्र में तो 90 आधार अंकों की कमी की गई है। अब इस योजना पर 6.8% की जगह 5.9% ब्याज ही मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में भी इतनी ही कटौती की गई है।इस पर अब 7.4% की जगह 6.5% ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर को 6.9% से घटाकर 6.2% कर दिया गया है। इससे किसान विकास पत्र अब 124 सप्ताह के बजाय 138 सप्ताह में मैच्योर होंगे। सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों को 7.6% से घटाकर 6.9% कर दिया गया है। नई दरें 30 जून तक प्रभावी रहेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know