NCR News:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के कापसहेड़ा इलाके में बुधवार देर रात तीन झुग्गियों में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट से तीन महीने के बच्चे समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दपंती और उनके चार बच्चे शामिल हैं। हादसे के दौरान आग की लपटों में फंसे पांच अन्य लोग समय रहते बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बच गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने झुलसी हालत में छह शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।DCP इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात 12:30 बजे आग लगने के संबंध में उन्हें दो सूचनाएं मिली। पहली में बताया गया वाल्मिकी कॉलोनी ब्रिजवासन नजदीक फ्लाईओवर घर में आग से सिलेंडर फट गया है, लोग फंसे हुए हैं। दूसरी PCR कॉल में कहा गया कि पालम विहार के ब्लॉक के पीछे ब्रिजवासन के पास सिलेंडर फैक्टरी में आग लग गई है।पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मातु राम के खेत में तीन झुग्गियां बनी हुई थीं जिनमें खेतों में काम करने वाला परिवार रहता था। आग और सिलेंडर फटने से खेत में काम कर वाले लेबर इस घटना की चपेट में आ गए। मृत परिवार के लोग एक ही झुग्गी में थे जिन्हें बाहर निकलने का भी वक्त नहीं मिला। सभी जलकर मर गए। एक झुग्गी में कमलेश सिंह का परिवार रहता था। दूसरी झुग्गी में देवी सिंह रहता है, जो फिलहाल अपने गांव में है। अभी इस झुग्गी में कोई नहीं था। जबकि तीसरी झुग्गी में नथनी महतो परिवार के साथ रहते हैं। उनका परिवार समय रहते घर से बाहर निकल आया था। पुलिस ने इस घटना की बाबत IPC की धारा 286, 436 और 304 ए की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know